यूनाईटेड जाट महासभा के आह्वाहन पर सर्व समाज के द्वारा आयोजित सर्व समाज कैंडल मार्च में ज्यादा से ज्यादा तादाद में उपस्थित हो कर देश की बहन बेटियों को न्याय दिलवाने में भागीदार बने !
हमारे देश के लिए विश्व स्तर के मेडल लाने वाली हमारी बहन बेटियों, पहलवान बेटों के साथ हो रहे अन्याय और शोषण के खिलाफ उनको न्याय दिलवाने के लिए आज 03/06/2023 सायं 7.00 बजे जयपुर के स्टैच्यू सर्कल से अमर जवान ज्योति, सवाई मान सिंह स्टेडियम तक सर्व समाज कैंडल मार्च निकाला जा रहा है ।
हमारी माँग है कि बाहुबली सांसद बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार किया जाये, जिससे देश की बहन बेटियों को न्याय मिल सके, देश का लोकतंत्र बना रहे ! जनता की आवाज कोई दबा न सके, समाज में बहन बेटियों को और देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों को न्याय मिल सके, सविधान का कोई दुरुप्रयोग न कर सके ।
आप सभी देशवासियो से अनुरोध है कि अन्याय के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर सविंधान को बचाने और देश की बहन बेटियो को न्याय में दिलाने हेतु आगे आये । आओ मिलकर अपने देश के उज्जवल भविष्य हेतु अपने बहन बेटियो के लिए संघर्ष करें आप का साथ हमें हिम्मत और ऊर्जा देगा।
एक मोमबत्ती के प्रकाश से जन चेतना की अलख जगाये ।
एम. एल. चौधरी
संस्थापक/संरक्षक
यूनाईटेड जाट महासभा